#NCF_2005 #ImportantFact (संदीप सिंह राठौर) 1. विद्यालय शिक्षा का अब तक का नवीनतम राष्ट्रीय दस्तावेज कौन-सा है? - NCF 2005 । 2. किस मंत्रालय की पहल पर NCF 2005 तैयार किया गया था? - मानव संसाधन विकास मंत्रालय । 3. किसकी अध्यक्षता में विद्वानों ने NCF 2005 तैयार किया? - प्रोफेसर यशपाल । 4. NCF 2005 का प्रमुख सूत्र क्या है? - बिना भार के अधिगम (Learning Without Burdon)। 5. NCF 2005 का प्रारंभ रविंद्र नाथ टैगोर के किस निबंध से होती है? - सभ्यता और प्रगति । 6. NCF 2005 मैं किस पर बल दिया गया है? - शांति के लिए शिक्षा । 7. NCF 2005 में क्या बताया गया है? - सपनों के भारत को धरातल पर उतारने की युक्ति। 8. NCF 2005 के अध्याय “विद्यालय एवं कक्षा का वातावरण” में क्या बताया गया है? - वातावरण के भौतिक एवं मनोवैज्ञानिक आयाम अधिगम को कैसे प्रभावित करते हैं । 9. करिकुलम किस भाषा का शब्द है? - लेटिन भाषा 10. सामाजिक अध्ययन शिक्षण का रा...